Virat Kohli feels good on 50 international hundreds , he says 50 international hundreds feels good. It hasn't been a long journey yet. If I can step up and perform, that will give me more pleasure than thinking of the number of hundreds I have. That will remain the mindset till I play this game. The first Test between India and Sri Lanka at Kolkata’s Eden Gardens ended in a thrilling draw, with the hosts almost sealing an unlikely win. Resuming at 171/1, India set Sri Lanka a target of 231 courtesy Virat Kohli’s 50th international ton. In reply, the visitors were blown away by an outstanding spell of bowling from Bhuvneshwar Kumar but bad light played spoilsport as the match ended in a draw.
विराट कोहली ने लंका के खिलाफ शतक लगाकर अपने शतको की संख्या पचास कर ली | जब उनसे पूछा गया कि पचास शतक लगा कर कैसा लगा तो उन्होंने कहा कि किसी भी मैच में शतक लगाना अच्छा होता है और मुझे भी शतक लगा कर बढ़िया लगता है| विराट कोहली (104*) के धमाकेदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने सोमवार को पहले टेस्ट के पांचवें दिन श्रीलंका के सामने 231 रन का लक्ष्य रखा है। विराट कोहली अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक जड़ दिए हैं। ऐसा करने वाले वह दूसरे भारतीय तथा दुनिया में आठवें खिलाड़ी हैं। ,,विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने 88.4 ओवर में 8 विकेट पर 352 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की। कोहली के साथ मोहम्मद शमी 12 रन बनाकर नाबाद लौटे।